महासमुन्द

3 शिक्षकों ने ज्वाइनिंग नहीं लिया है, शोकॉज नोटिस दिया जाएगा-बसना बीईओ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 21 सितंबर। जिले के बसना ब्लॉक के प्राथमिक शाला बिलखंड में शिक्षक की कमी के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ढाई महीने पहले ही तीन दन शिक्षकों को बिलखंड स्कूल में एक व्यवस्था के तहत भेजा गया था। लेकिन आदेश जारी होने के बाद भी शिक्षक स्कूल नहीं आ रहे हैं। इससे स्कूल में सभी कोर्स अधूरा पड़ा हुआ है। यहां के ग्रामीण बीते एक साल से शिक्षक की मांग करते आ रहे हैं। बावजूद व्यवस्था नहीं की जा रही थी। अत: नाराज पालकों ने शुक्रवार को सुबह 10 बजे स्कूल में ताला जड़ दिया। स्कूल के परिसर में ही ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करते रहे।
इस दौरान सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक यानी 5 घंटे तक स्कूल में तालाबंदी कर जमकर नारेबाजी की गई। पालक शिक्षक की तत्काल नियुक्ति की मांग पर अड़े रहे। स्कूल बंद होने की सूचना पर तत्काल दो सदस्यीय टीम मौके पर स्कूल पहुंची।
सहायक शिक्षा अधिकारी विनोद शुक्ला ने पालकों को समझाइश देकर कुछ दिनों में व्यवस्था कर शिक्षक की नियुक्ति का आश्वासन दिलाया, लेकिन पालक जिद पर अड़े हुए थे। फि र तत्काल एडीओ शुक्ला ने पड़ोसी गढग़ांव स्कूल के शिक्षक अगीन सिंह बरिहा को व्यवस्था के तहत भेजा, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए।
सहायक शिक्षा अधिकारी विनोद शुक्ला ने बताया कि तत्काल एक शिक्षक को नियुक्त किया गया है। एक दो दिन के भीतर स्कूल में स्थायी तौर पर शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्कूल में नए शौचालय की मांग को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि सूचना पर सुबह 10 बजे प्रधानपाठक विजय घृतलहरे स्कूल पहुंचे लेकिन इसके पहले ही पालक पहुंच गए थे। पालकों ने स्कूल के दरवाजे में ताला लगा दिया था। प्रधान पाठक को भी स्कूल नहीं खोलने दिया गया। हैरानी की बात तो ये रही कि एक भी बच्चे स्कूल नहीं पहुंचे। एक दो बच्चे आए भी तो पालकों की समझाइश पर लौट गए। पालकों ने अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा था।
इस संबंध में बसना बीईओ जेआर डहरिया ने बताया कि जिन 3 शिक्षकों ने बिलखंड स्कूल में ज्वाइनिंग नहीं लिया है, उन्हें शोकॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा।