महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,21 सितंबर। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह बुधवार को भंवरपुर में संबलपुरी साड़ी निर्माण में लगे बुनकरों और कारीगरों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए।
कलेक्टर ने कहा कि संबलपुरी साड़ी की बाजार में अच्छी मांग है। यहां गुणवत्तापूर्ण, रंग बिरंगे और पारंपरिक डिजाइन में साड़ी तैयार की जा रही है। इसकी सराहना करता हूं। आप जो साड़ी बनाती हैं, उनके लिए उचित बाजार की व्यवस्था की जाएगी। ऑनलाइन मार्केटिंग से भी जोड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा कि बुनकरों को सीधा फायदा हो, ना कि किसी भी बिचौलियों के माध्यम से। इसके लिए विशेष प्रयास किये जायेंगे। ज्ञात है कि ओडि़शा प्रांत से लगे होने के कारण यहां छत्तीसगढ़ के अलावा देश भर में संबलपुरी साडिय़ों की विशेष मांग है। कलेक्टर ने बुनकरों के लिए संचालित शासकीय योजनाओं की जानकारी देते हुए इससे जुडऩे कहा। इस दौरान बुनकर समिति के अध्यक्ष रमेश देवांगन ने कलेक्टर को बुनकरों की समस्याओं और उपलब्धियां की भी जानकारी दी।
तत्पश्चात कलेक्टर ने भंवरपुर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां साफ सफाई और अध्ययन अध्यापन की जानकारी ली। इस दौरान स्वच्छता को लेकर प्राचार्य को विशेष निर्देश दिए एवं बिना ऑनलाइन आवेदन देकर अवकाश में गई शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। प्राचार्य को भी इस संबंध में नोटिस जारी करने कहा गया है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ एस आलोक भी मौजूद थे।