महासमुन्द

वन भूमि के पेड़ों को काटकर खेत बनाने की शिकायत
21-Sep-2024 2:32 PM
वन भूमि के पेड़ों को काटकर खेत बनाने की शिकायत

महासमुंद,21सितंबर। जिले के बागबाहरा वन परिक्षेत्र के आमाकोनी सर्किल के ग्राम पंचायत तुसदा के आश्रित ग्राम फुलझर के कक्ष क्रमांक 155 में लंबे समय से वन भूमि पर लगे पेड़ों को काटकर खेत बनाये जाने का काम कुछ लोगों के द्वारा किया जा रहा है। जिसकी शिकायत वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष द्वारिका महानंद और ग्रामीण आत्माराम ध्रुव व अन्य ने कलेक्टर से की है।

कलेक्टर के नाम लिखे आवेदन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि 30-40 लोग कक्ष क्रमांक 155 में लगे सागौन, बीजा, सेनहा, कर्रा के पेड़ों की कटाई कर खेत बना रहे हैं। इसकी शिकायत वन विभाग से भी की गई थी लेकिन कार्रवाई नहीं की गई।

इसलिए कलेक्टर से शिकायत की गई है। कार्रवाई नहीं होने पर वन मंत्री तक जाएंगे।

इस मामले में वन मण्डलाधिकारी पंकज राजपूत ने बताया कि अक्टूबर 2022 में 46-47 लोगों ने इस जंगल में अतिक्रमण किया था। तब उन पर कार्रवाई की गई थी। अब फिर से वे ही लोग अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहे हैं। इसकी जांच कर दोबारा कार्रवाई होगी।


अन्य पोस्ट