महासमुन्द

चोरी के 2 आरोपी को गिरफ्तार
19-Sep-2024 9:52 PM
चोरी के 2 आरोपी को गिरफ्तार

महासमुंद,19 सितंबर। महासमुंद पुलिस ने 20 बोरी यूरिया, 2 बोरी धान एवं ट्रैक्टर हाइड्रोलिक की चोरी करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के खाद कीमती 6 हजार रुपए, एक मोटर सायकल कीमती 8 हजार रुपए बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी लुभन चन्द्राकर निवासी भरदसी ने थाने में उपस्थित होकर लिखित आवेदन पेश किया था कि घर की खिडक़ी से प्रवेश कर कमरे में रखे 20 बोरी यूरिया खाद कीमती 8 हजार रुपए, बोरी बिजहा धान 50-50 किग्रा भरी कीमती 3 हजार रुपए, 1 ट्रैक्टर की  हाइड्रोलिक पट्टी कीमती 2 हजार रुपए को गांव का डिकेश कुमार ध्रुव चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना बागबाहरा में  अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  पुलिस टीम ने संदेही डिकेश कुमार तथा लक्ष्मीनारायण कोसरिया दोनों साकिन मोहबा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद की संलिप्तता पाये जाने पर हिरासत में लिया है। आरोपियों के कब्जे से 15 बोरी यूरिया खाद कीमती 6 हजार रुपए एवं परिवहन की मोटर सायकल 8 हजार रुपए जब्त कर आरोपियों को  न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट