महासमुन्द

पेरिस ओलंपिक के विजेताओं के उपलक्ष्य में कैंसिलेशन कैचेट का विमोचन
18-Sep-2024 8:07 PM
पेरिस ओलंपिक के विजेताओं के उपलक्ष्य में कैंसिलेशन कैचेट का विमोचन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 18 सितंबर। भारतीय डाक विभाग छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में विजेताओं के उपलक्ष्य में कैंसिलेशन कैचेट का विमोचन किया।

 नितेश कुमार को मेंस सिंगल्स एस. एल. 3 बैडमिंटन में स्वर्ण पदक,  सुमित अंतिल को मेंस जैवलिन थ्रो (एफ 64 वर्ग) में स्वर्ण पदक, थुलासिमथी मुरुगेसन को महिला सिंगल्स एसयू 5 बैडमिंटन में रजत पदक, सुहास लालिनाकेरे यथिराज को मेंस सिंगल्स एसएल4 बैडमिंटन में कांस्य पदक, शीतल देवी एवं राकेश कुमार को मिश्रित टीम कंपाउंड तीरंदाजी में कांस्य पदक एवं नित्या श्री सिवन को महिला सिंगल्स एसएच 6 बैडमिंटन में मिले कांस्यपदक पर विशेष कैंसिलेशन कैचेट का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल के निदेशक डाक सेवाएं दिनेश कुमार मिस्त्री एवं छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ फिलेट लिस्ट भी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट