महासमुन्द

नवनिर्मित विश्वकर्मा भवन लोकार्पित
18-Sep-2024 3:38 PM
नवनिर्मित विश्वकर्मा भवन लोकार्पित

बागबाहरा, 18 सितंबर। खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डोकर पाली में नवनिर्मित विश्वकर्मा भवन का लोकार्पण विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

 लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए विधायक द्वारकाधीश यादव का काफिला ग्राम डोकरपाली पहुंचा , राजमिस्त्री संघ के पदाधिकारी व सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना के साथ राज्यामिस्त्रीयों के सार्वजनिक भवन ‘ विश्वकर्मा भवन’ का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस दौरान विधायक श्री यादव ने देश के नवनिर्माण पर राजमिस्त्रियों की भूमिका पर  सारगर्भित व्याख्यान दिया।

इस दौरान प्रमुख रूप से शहजान पाशा , घनश्याम यादव नारद टीकाराम केशव दीवान गजानन दीवान भुवन यादव जगदीश दीवान पुखराज यादव सुनीता व्यवहार मिथलेश चौहान भागवत पटेल महावीर नवीन सहित राजमिस्त्री संघ के पदाधिकारी व सदस्य गणतथा बड़ी संख्या में माताएं बहने उपस्थित रही ।
 


अन्य पोस्ट