महासमुन्द

फेंसिंग को तोड़ते हाथी गांव की ओर
18-Sep-2024 3:31 PM
फेंसिंग को तोड़ते हाथी गांव की ओर

ग्रामीणों को किया अलर्ट 

महासमुंद, 18 सितंबर। एक दतैल हाथी कक्ष क्रमांक 438 व 64 ग्राम गौरखेड़ा के फेंसिंग को तोड़ते हुए कक्ष क्रमांक 59,60,61,62,63 वन विकास निगम 859 की ओर गया है।
अलर्ट ग्राम उमरदा,गौरखेड़ा, अरंड, मुड़मार, सोरिद, बनसिवनी, लोहारडीह, परसपानी घोंघीबाहरा, बंजारी, कोडार, बांसकुढा,बिरबिरा, कौआझर, मालीडीह, पिरदा, फुसेराडीह, छपोराडीह, जलकी एवं आसपास के ग्रामीण भाई सतर्क रहें, घर में रहें, सुरक्षित रहें। हाथी की जानकारी मिलने पर वन विभाग को सूचित करे।
 


अन्य पोस्ट