महासमुन्द

13 हजार से अधिक ने दी छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द की परीक्षा, 11081 अनुपस्थित रहे
16-Sep-2024 2:45 PM
13 हजार से अधिक ने दी छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द की परीक्षा, 11081 अनुपस्थित रहे

महासमुंद, 16 सितंबर। कल रविवार को जिले के विभिन्न विकासखंडों में छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द के लिए परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न केंद्रों में 13117 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा का आयोजन 87 केंद्रों में दोपहर 12 बजे श्से 02.15 बजे तक एक पाली में आयोजित की गई। महासमुंद जिला मुख्यालय में 38 केंद्र बनाए गए थे। जबकि बागबाहरा में 18, पिथौरा में 18, बसना में 6 केंद्रों तथा सरायपाली में 7 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा के सहायक समन्वयक अजय कुमार राजा ने बताया कि परीक्षा के कुल 24198 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 13117 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। शेष 11081 अनुपस्थित रहे। कुल औसत उपस्थित 54.2 प्रतिशत रही। परीक्षा में भारत की राष्ट्रीय सब्जी के बारे में पूछा गया। स्थानीय स्वामी आत्मानंद शासकीय आदर्श हाई स्कूल में आयोजित परीक्षा में बसना विखं के ग्राम पुरुषोत्तमपुर के नवीन चौहान परीक्षा देने पहुंचे थे। 

उन्होंने बताया कि सभी सवाल आसान रहे। एक सवाल में भारत के राष्ट्रीय सब्जी के बारे में पूछा गया था। 
इसी तरह महासमुंद निवासी मितेश कुमार तिवारी ने बताया कि दो-एक प्रश्नों को छोड़ बाकी सवाल काफी आसान रहे। बेमचा परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने पहुंचे भूपेंद्र कुमार सेन ने बताया कि सुमेलित प्रश्नों को छोड़ उन्होंने सभी सवाल हल किए हैं। कुछ-कुछ प्रश्न उलझन भरे रहे। जिला नोडल अधिकारी मनोज कुमार खांडे की निगरानी में सभी विकासखंडों के सहायक नोडल अधिकारियों, समन्वयकों तथा सहायक समन्वयकों द्वारा व्यवस्थित रूप से परीक्षा संचालित की गई।


अन्य पोस्ट