महासमुन्द

महासमुंद,15सितंबर। महासमुंद जिले की कोमाखान पुलिस ने ग्राम टेमरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल में चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक मॉनिटर तथा केबल वायर जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार 31 अगस्त को 24 से 02 सितंबर 24 के मध्य थाना कोमाखान अंतर्गत ग्राम टेमरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कमरों का ताला तोडक़र अज्ञात व्यक्ति के द्वारा स्कूल में रखा पुराना टीवी, कंप्यूटर मॉनिटर, डीवीआर आदि चुराया गया था। प्रधान पाठक की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध धारा 305 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
विवेचना के दौरान पुलिस की टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति की पतासाजी की। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रकाश टंडन ओडिशा बताया। टीम के द्वारा चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त स्कूल में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी गया एक मॉनिटर डेल कंपनी का, केबल वायर आदि बरामद कर थाना कोमाखान में अपराध धारा 305 के तहत् कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है।