महासमुन्द

अलग-अलग सडक़ हादसों में तीन की मौत
20-May-2024 3:41 PM
अलग-अलग सडक़ हादसों  में तीन की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 20 मई।
बसना थाना अंतर्गत अलग-अलग सडक़ हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना 6 माह पूर्व 18 अक्टूबर 2023 की है, जिसमे मोटर सायकल क्र. सीजी 06 जीसी 2205 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बसना से कुड़ेकेल मार्ग पर राजाराम सोनी पिता बंशी लाल सोनी उम्र 70 साल निवासी गढ़पटनी के मोटर सायकल को ठोकर मारकर दिया था। जिससे बंशी लाल को गंभीर चोंटे आने से अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

दूसरी घटना 23 मार्च की शाम 5.20 बजे की है, जिसमें एक सोल्ड मोटर सायकल प्लेटिना चालक मेन रोड़ बंसुला में अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर वेणुधर साहू पिता स्व. जलधर साहू उम्र 50 साल निवासी तोषगांव को ठोकर मार दिया। जिससे उसे गंभीर चोंटे आने से शासकीय अस्पताल तुमगांव में इलाज के दौरान मौत हो गई। उपरोक्त  मामलों ने पुलिस ने आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध अपराध धारा 304 ए भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। 

तीसरी घटना भुकेल की है जिसमें 14 अप्रैल 2024 को रात करीब 11.30 बजे अज्ञात आरोपी वाहन चालक ने अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर तुलसा बाई को ठोकर मारकर घायल कर दिया था। जिससे उसे गंभीर चोंटे आने से शासकीय अस्पताल बसना में इलाज के दौरान मौत हो गया। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध अपराध धारा 304 ए भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
 


अन्य पोस्ट