महासमुन्द

एनएसयूआई की बैठक में नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों का सम्मान
30-Nov-2022 3:39 PM
एनएसयूआई की बैठक में नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 30 नवंबर।
कल 29 नवंबर को एनएसयूआई की बैठक आयोजित की गई जिसमें नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। इस दौरान व सदस्यता अभियान पर चर्चा की गई। विशेष रूप से युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व सभापति नगर पालिका निखिलकांत साहू ने सबोधित करते सभी को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी छात्रों की आवाज को बुलंद कर उन्की समस्या का समाधान करें व सरकार द्वारा छात्र हित में किए कार्य को प्रत्येक छात्र तक पहुंचायें।

जिलाध्यक्ष शाहबाज राजवानी ने आभार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष ओम नारायण साहू, गितेश चौधरी,शुभम चंद्राकर, महासचिव निहाल चाकोले, आयुष भोसले, घनश्याम साहू, विकास निर्मलकर, कुणाल सेन, मुकुंद कनौजे, अंशुल डडसेना, निखिल साहू, हर्षि साहू, हरेन्द साहू, हिमांशु चन्दाकर, चुन्नीलाल साहू, कुसल कंवर आदि उपस्थित थे। 

 


अन्य पोस्ट