महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 जनवरी। बागबाहरा पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन आरोपियों से चोरी की तीन बाइक भी बरामद की गई है। जब्त बाइक की कीमत 48 हजार रुपए आंकी गई है। इन आरोपियों के खिलाफ बागाबहरा, पटेवा में चोरी के अपराध दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपी ओडिशा व खल्लारी थाना क्षेत्र के रहने वाले हंै। इन लोगों ने बागबाहरा व पटेवा क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है।
बागबाहरा थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल ने बताया कि बाइक चोरी के आरोप में बाजार पारा खरियाररोड ओडिशा निवासी सुनील चंद्राकर (30), भीमखोज खल्लारी निवासी पुरुषोत्तम यादव (19) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ बागबाहरा व पटेवा थाना में चोरी के मामले दर्ज हैं। इनके पास से सीडी 100 क्रमांक सीजी 06 जीएच 7929, डिलक्स क्रमांक सीजी 13 यूजे 8434 एवं सीडी डीलक्स क्रमांक सीजी 06 डी 2993 बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन जगहों से चोरी की घटना को अंजाम दिए थे वहां इनकी तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद थे। इसी के चलते आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। पता चला कि खल्लारी क्षेत्र में कुछ युवक नई गाड़ी में घूम रहे हैं, जो चोरी का है। सूचना मिलते ही खल्लारी के पुरुषोत्तम यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार करते हुए साथी का नाम बताया। कार्रवाई में बिसाली राम ध्रुव, सम्पत महापात्र, राकेश दीवान, एकलव्य बैस, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक श्रवणदास, आरक्षक दिनेश साहू, वीरेंद्र नेताम, कामता आवडे, अभिषेक सिंह शामिल थे।