महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 जनवरी। महासमुंद क्षेत्र के विभिन्न गांवों बिरबिरा, कुहरी, बांसखुडा 1, बांसखुडा 2, छपोराडीह, फुसेराडीह, खड़सा में निखिलकांत साहू पार्षद की अगुुवाई में आयोजित जनसंपर्क आशीर्वाद यात्रा पहुंची। निखिलकांत साहू ने बताया कि इन गांवों में मितानीन, कोटवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ गांव के कोरोना वारियर को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है। तीसरी लहर से बचाव हेतु ग्रामीणों को जागरूक करने एवं अधिक से अधिक पात्र लोगों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित कर एवं मास्क वितरण किया गया।
कोरोनावायरस के संक्रमण के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर जगन्नाथ खेरवार सरपंच, पवन ध्रुव, लखन यादव, पवन पटेल उपसरपंच, अशोक ध्रुव, जयप्रकाश पटेल, भुनेश ध्रुव, देवनारायण साहू, रामनरेश ध्रुव, दीपक यादव, सियाराम यादव उपसरपंच, पवन साहू, मनोज ध्रुव, कृष्णकांत ठाकुर, भानु ध्रुव, रूपेंद्र ध्रुव, आकाश ठाकुर, राजा साहू, दामू साहू, शुभम चंद्रकार, मेंडी साहू, कान्हा प्रधान, विशाल मिश्रा, तेजाराम साहू, सीतेश राज साहू, संकेत इंगोले, पुष्कर साहू, मानसिंग ढीमर, फलेश साहू, प्रवीण चंद्रकार, स्वतानंद ध्रुव, हेमंत सिन्हा आदि उपस्थित थे।