महासमुन्द

चिंगरौद में अवैध रेत उत्खनन-परिवहन
08-Jan-2022 4:31 PM
चिंगरौद में अवैध रेत उत्खनन-परिवहन

ग्रामीण व पंचायत के प्रतिनिधि आमने-सामने

खनिज निरीक्षक व कोतवाली पुलिस पहुंचे गांव, 6 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,8 जनवरी।
महासमुंद जिला मुख्यालय से लगे ग्राम चिंगरौद में अवैध रेत उत्खनन व परिवहन के मामले में ग्रामीण व ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि आमने-सामने हैं और दोनों के बीच विवाद शुरू हो चुका है।

ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच व पंच प्रतिनिधि मिलीभगत कर गांव से लगे अस्वीकृत रेत घाट से अवैध रूप से रेत का उत्खनन व परिवहन करा रहे हैं। इसके एवज में ट्रैक्टर चालकों से प्रति ट्रैक्टर 200 से 250 रुपए की वसूली कर शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं। गुरूवार को दोनों पक्षों के बीच हुआ विवाद अब प्रशासन तक पहुंचा है।  माइनिंग विभाग के खनिज निरीक्षक व कोतवाली पुलिस ने गांव पहुंचकर 6 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के खिलाफ  कार्रवाई की है। अधिकारियों की मानें तो ये 6 ट्रैक्टर अस्वीकृत रेत घाट से रेत लेकर चिंगरौद की ओर आ रहे थे। सूचना पर कार्रवाई की गई है।

माइनिंग के अफसरों ने जिन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा है, उसमें तीन में रेत भरा हुआ है और तीन खाली हैं। अधिकारियों का कहना है कि तीन ट्रैक्टर के चालकों ने कार्रवाई को भांपते हुए रास्ते में ही रेत खाली कर दिया था। टीम ने कार्रवाई कर सभी ट्रैक्टर को स्कूल परिसर में खड़ा कर दिया है और चाबी व बैटरी ग्राम पंचायत में रखवा दिया है।

कार्रवाई के संबंध में खनिज निरीक्षक जितेन्द्र चंद्राकर ने बताया कि चिंगरौद के ग्रामीणों ने सूचना दी कि 6 ट्रैक्टर को अवैध रेत परिवहन करते हुए पकड़ा गया है। सूचना पाकर टीम मौके पर पहुंची और 6 ट्रैक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसके चालक अस्वीकृत रेत घाट से बिना पिटपास के रेत का अवैध परिवहन कर रहे थे। खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

ग्राम चिंगरौद के मोहन पटेल, हेमलाल कोसरे, हरिलाल सिन्हा, विजय पटेल सहित ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में सरपंच व पंच और उसके पति धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन-परिवहन करा रहे हैं। इसमें 4 से 5 पंच की मिलीभगत भी है। सरपंच पति महासमुंद व अन्य जगहों के लोगों को रेत खनन कराकर परिवहन कराने की बात कहकर बुलाता है और अस्वीकृत रेत घाट में उत्खनन कराकर रेत को खुलेआम बेच रहा है। ये चिंगरौद के सूखा नदी व महानदी जहां पर श्मशान है, वहां से रेत का अवैध उत्खनन बगैर पिटपास के दो सालों से करते आ रहे हैं।
 


अन्य पोस्ट