महासमुन्द

रेलवे ओवरब्रिज के 4 भूस्वामियों को मिले भू-अर्जन के 67 लाख
07-Jan-2022 6:32 PM
रेलवे ओवरब्रिज के 4 भूस्वामियों को मिले भू-अर्जन के  67 लाख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 7 जनवरी। महासमुंद तुमगांव रोड के रेलवे ओवर ब्रिज के भू अर्जन प्रकरणों में तेजी लाते हुए एस डी एम कार्यालय द्वारा अब शेष बचे लोगों में से 4 भूस्वामियों से शासन के पक्ष में रजिस्ट्री संपादित करने के बाद भू अर्जन की 67 लाख रुपए राशि प्रदान की गई। अब इस भू अर्जन के बाद  रेलवे ओवर ब्रिज के पहले से और काम में तेजी आएगी।

कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश उपरांत और तेजी से सघन जांच की जा रही है। निर्माण की अनिवार्यता के लिए भू अर्जन की आवश्यकता को पूरा करने राजस्व अमला जुटा हुआ है। विस्थापितों के सहमति के पश्चात अब भूअर्जन प्रकरण तेजी से निपटाए जा रहे हैं तथा भुगतान भी तेजी से किया जा रहा है।

एसडीएम भागवत जायसवाल ने बताया कि ये चारों प्रकरण काफी लंबे समय से कुछ परिवारिक एवं वित्तीय विवाद के कारण लंबित था। उपरोक्त में उभय पक्षों को सुनवाई करते हुए उनकी आर्थिक हितों को और शासन के नियमों को ध्यान में रखते हुए आपसी सहमति नियमों के तहत शीघ्र निपटान करते हुए भू अर्जन की राशि जारी की गई। मालूम हो कि कलेक्टर डोमन सिंह 2 जनवरी को बहुप्रतीक्षित तुमगांव ओवरब्रिज के निर्माण की ज़मीनी हक़ीक़त देखने पहुंचे थे। उन्होंने रहवासियों से भी अपील की कि जिन्होंने अभी तक भूअर्जन व निर्माण में अपनी सहमति नहीं दी है, वे तत्काल दें। उन्होंने कहा कि यह ओवरब्रिज आम जनता के लिए बेहद जरूरी है। आपका शासकीय नियमानुसार मुआवजा भी शासन देने के तैयार है। ऐसे में अपना सहयोग सेतु विभाग को करें ताकि निर्माण शीघ्र हो सके।

कलेक्टर का कहना है कि इस रेलवे सेतु के बन जाने से शहर वासियों को लगातार लगने वाले ट्रेफक़ि जाम व आने जाने में होने वाली दिक्कतों से छुटकारा मिल जाएगा। मालूम हो कि रेलवे ओवर ब्रिज का तुमगांव की ओर और महासमुंद की ओर लगभग 80 फीसदी काम पूरा हो गया है। इस ओवरब्रिज में गर्डर डालकर स्लैब निर्माण का कार्य हो गया है। तुमगांव साईड की ओर होने वाला गर्डर स्लैब का निर्माण पूर्ण हो चुका है। इसी तरह महासमुंद शहर की ओर रिटर्न वॉल का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

कलेक्टर डोमन सिंह ने अधिकारियों को रेलवे ओवरब्रिज की अंतिम दौर की सभी प्रक्रियाओं को तय नियमानुसार  निराकरण करने के निर्देश दिए हैं ताकि जल्द से जल्द जिले की जनता ख़ासकर तुमगांव की ओर से और महासमुंद की ओर से रोज़ आने.जाने वाली जनता को सरल, सुगम मार्ग मिले। यह ब्रिज कुल 40 करोड़ की लागत से बन कर तैयार होगा। इसमें भू.अर्जन की राशि शामिल नहीं है। इसकी कुल लंबाई 616 मीटर एवं चौड़ाई 15 मीटर है।

 


अन्य पोस्ट