महासमुन्द

युवा राष्ट्र की अनमोल धरोहर-विधायक
07-Jan-2022 5:01 PM
युवा राष्ट्र की अनमोल धरोहर-विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7 जनवरी।
संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम सोरिद में आशी बाई गोलछा शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक शाला महासमुंद की ओर से आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना  शिविर का शुभारंभ किया।

अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, विधायक प्रतिनिधि दाऊलाल चंद्राकर, सरिता तिवारी, सेवती बाई ध्रुव, प्रमोद तिवारी, राजेश शर्मा, ईश्वर ध्रुव, आइशा बेगम, प्राचार्य श्री सिन्हा मौजूद थे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने पूजा अर्चना कर शिविर का शुभारंभ किया। बाद इसके एनएसएस की छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति भी दी। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि युवा राष्ट्र की अनमोल धरोहर है। युवाओं को राष्ट्र के निर्माण के लिए अपने दायित्व को समझना होगा। क्योंकि शिक्षा के साथ.साथ हम सभी को अपने सामाजिक दायित्व का अनुभव भी करना होगा और समझना होगा। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना मानसिक स्तर बढ़ाने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे का आह्वान किया।


अन्य पोस्ट