महासमुन्द

एक अन्य मामले में रंजिश के कारण दो पक्षों में मारपीट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7 जनवरी। पहले मामले में अस्पताल में इलाज के दौरान बंसुलाडीपा निवासी लखी बाई मिर्धा पति बुडू मिर्धा (65) की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार मृतका साइकिल में सवार थी। जाते वक्त वह सडक़ पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
एक अन्य घटना में भी सांकरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बारिकपाली में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि वृद्धा की गिरने से मौत हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार बारिकपाली निवासी शांति बाई पति दुर्योधन (63) अपने घर में गिर गई थीं। इससे गंभीर चोट आने के कारण उनकी घर में ही मौत गई।
एक अन्य मामले में पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम झलप में पूर्व विवाद को लेकर दो परिवार में झगड़ा व मारपीट हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार झलप निवासी हिना मिर्धा की रिपोर्ट पर मारपीट करने वाले उनके चाची नीलम मारकंडे व चाचा चैतुराम मारकंडे के खिलाफ तथा नीलम मारकंडे की रिपोर्ट पर भागवत, हेमंत व हिना मर्धा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। घटना 5 जनवरी दोपहर की बताई जा रही है।