महासमुन्द

खड़सा में किसान के ब्यारे का दीवार तोडक़र घुसा टस्कर एमई 5 उत्पात मचाया, धान की ढेरी को नुकसान पहुंचाया
05-Jan-2022 4:28 PM
खड़सा में किसान के ब्यारे का दीवार तोडक़र घुसा टस्कर एमई 5  उत्पात मचाया, धान की ढेरी को नुकसान पहुंचाया

वन विभाग की टीम का दंतैल को रवान कसडोल क्षेत्र की ओर खदेडऩे की कोशिश जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 जनवरी।
टस्कर एमई 5 ने सोमवार की रात ग्राम खड़सा में एक किसान के ब्यारे के दीवार को तोडक़र प्रवेश किया और उत्पात मचाते हुए वहां रखे धान की ढेरी को नुकसान पहुंचाया है। इसके बाद यह दंतैल कल मंगलवार की सुबह खड़सा से निकलकर सेनकपाट होते हुए राउतबंधानी व खड्डा बाहरा के पास देखा गया है। कल शाम को भी इसका लोकेशन यहीं पर था। यह क्षेत्र जिले व सिरपुर क्षेत्र की सीमा का अंतिम छोर है। आज दिन में दंतैल का मूमेंट किस तरफ  होगा, इस पर वन विभाग की टीम लगातार नजर बनाए हुए हंै। वन विभाग की टीम दंतैल को रवान कसडोल क्षेत्र की ओर खदेडऩे की कोशिश में है।

मालूम हो कि रोहांसी दल का एक दंतैल महासमुंद आ धमका है। हाथी भगाओ फसल बचाओ समिति के सदस्य राधेलाल सिन्हा व ग्राम खड़सा के किसान नंद कुमार ध्रुव ने बताया कि धान को बोरी में भरने के लिए ब्यारे में ढेरी लगाया था। पिछले तीन से चार दिनों तक धान को बोरी में भर रहे थे। सोमवर शाम को काम बंद कर घर चले गए कि रात अचानक दंतैल ब्यारे के दीवार को तोड़ते हुए अंदर घुसा और धान की ढेरी को बिखेरकर कर खाया, काफी नुकसान भी किया। इस दंतैल के उत्पात से ग्रामीण व किसान परेशान हैं। रात में दंतैल जंगल से निकलकर कहीं भी चला जाता है और वहां नुकसान पहुंचाता है। वन विभाग की टीम टस्कर के पीछे-पीछे घूमती तो है लेकिन नुकसान होने से नहीं बचा पाती है।
 


अन्य पोस्ट