महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 4 जनवरी। कौडिय़ा डडसेना सिन्हा कलार समाज ने रविवार को हुए मतदान में सेवा मंच के पैनल को बहुमत देते हुए मंडलेश्वर पद के प्रत्याशी पुनीत सिन्हा को बहुमत के साथ जीत हासिल कराई है।
मतदान को लेकर समाज के मतदाताओं में भी जबरदस्त जागरूकता देखने को मिली। वहीं मतदान को लेकर दिनभर गहमागहमी का माहौल रहा। शाम को मतगणना का कार्यक्रम भी हुआ जिसमें सेवा मंच के पैनल से मंडलेश्वर पद के प्रत्याशी पुनीत सिन्हा, सचिव पद के प्रत्याशी पोलाराम डडसेना एवं कोषाध्यक्ष के प्रत्याशी महेंद्र डडसेना के विजय होने की घोषणा होते ही जोरदार आतिशबाजी एवं नारेबाजी की गई।
जानकारी अनुसार कौडिय़ा डडसेना कलार समाज का निर्वाचन रविवार को आयोजित हुआ। जिसमें मंडलेश्वर, सचिव एवं कोषाध्यक्ष के पदों पर मतदान की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर अपरान्ह तीन बजे तक चला। क्षेत्र में 42 गांवों के करीब 32 सौ मतदाता हैं जिसमें 2240 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। पिथौरा के रावण भांठापारा स्थित सामाजिक भवन को मतदान केंद्र बनाया गया था। जहां निर्धारित समय सुबह10 बजे से ही मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ होकर तीन बजे समाप्त हुई। इस दौरान ग्रामीण अंचल से भी महिला एवं पुरुषों ने मतदान में हिस्सा लिया। मतदान परिसर में ही मतगणना संपन्न हुई।
निर्वाचन अधिकारी ने शाम छह बजे सेवा मंच पैनल के मंडलेश्वर पद के लिए पुनीत सिन्हा को 1235 मत हासिल करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लोकनाथ सिन्हा को 315 मतों के अंतर से हराकर, सचिव पद के लिए पोलाराम डडसेना को 1339 मत हासिल करते हुए निकटतम प्रतिद्वंदी पुष्पराज डडसेना को 640 मतों के अंतर से हराकर, कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार महेंद्र डडसेना को 1321 मत हासिल करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी टेकलाल डडसेना को 519 मतों के अंतर से हराकर विजयी घोषित किया।