महासमुन्द

संसदीय सचिव ने किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण
24-Dec-2021 6:26 PM
संसदीय सचिव ने किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 24 दिसंबर।
संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम पंचायत मानपुर में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।
बुधवार की रात ग्राम पंचायत मानपुर में सामुदायिक भवन का लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर, सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, हीरा बंजारे, ब्रिजेन हीरा बंजारे, शत्रुघन चेलक, घनश्याम जांगड़े, सत्यभान जेंड्रे, तोष सोनवानी, ममता चंद्राकर, देवेंद्र चंद्राकर, गजेंद्र साहू, हरिशंकर साहू उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने फीता काटकर सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। अपने संबोधन में संसदीय सचिव ने कहा की लंबे समय से यहां सामुदायिक भवन की मांग की जा रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कराई गई। सामाजिक भवन निर्माण के बाद अब सामाजिक कार्यक्रमों के लिए समाजजनों को दूसरी जगह जाना नहीं पड़ेगा।

मड़ई मेला में शामिल हुए संसदीय सचिव
संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ग्राम पंचायत मानपुर में आयोजित गुरूघनसीदास जयंती व मड़ई मेला कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेला सामाजिक सौहार्द बढ़ाने का एक साधन है, मेले में कार्यक्रमों का आयोजन भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखते हुए होना चाहिए।
 


अन्य पोस्ट