महासमुन्द

महासमुंद, 24 दिसंबर। सरायपाली के वार्ड क्रमांक 15 में अज्ञात चोरों ने एक मकान में घुसकर नगदी सहित सोने-चांदी के कीमती जेवरात चुरा लिए। इन चोरों ने उस वक्त घटना को अंजाम दिया है, जब मकान में कोई नहीं था। पूरा परिवार शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहर से बाहर था। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार वार्ड नंबर 15 सरायपाली निवासी रामगोपाल खुुंटे जिला अस्पताल महासमुंद में मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता के पद पर पदस्थ हैं। अपने परिवार के साथ 17 दिसंबर से विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम पचरी शिवरीनारायण गया था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने 20-21 दिसंबर की दरम्यानी रात सूनेपन का फायदा उठाकर घर का ताला तोड़ प्रवेश किया और घर में रखे सोने चांदी के जेवर, बर्तन, सामान व नगदी रकम समेत कुल 1 लाख 72 हजार 395 रुपए की चोरी की। दूसरे दिन 22 दिसंबर को जब घर में काम करने वाली बाई पहुंची तो दरवाजे की कुंडी टूटी मिली। उसने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पड़ोसी ने प्रार्थी को फ ोन कर चोरी होने की बात बताई।