महासमुन्द

क्षेत्र में अब भी एक हाथी मौजूद
23-Dec-2021 5:07 PM
क्षेत्र में अब भी एक हाथी मौजूद

महासमुंद, 23 दिसंबर। दंतैल की आमद के तीसरे दिन भी सिरपुर क्षेत्र में दहशत का माहौल रहा। बीती रात चार दंतैल सिरपुर क्षेत्र पार कर  सीमा से लगे कसडोल जंगल में चले गए हैं। लेकिन एक दंतैल समाचार लिखते तक ग्राम लहंगर में घूम रहा है। इसे ग्रामीणों ने मरघट नाले के पास आज सुबह-सुबह देखा है। कल शाम को दंतैल की लोकेशन नहीं मिली थी। वन विभाग की ओर से लहंगर सहित आस-पास के ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है।
 


अन्य पोस्ट