महासमुन्द

महासमुंद, 23 दिसंबर। शीतकालीन अवकाश 24 दिसंबर से होने वाला है। यह छुट्टी 28 दिसंबर तक रहेगी। लेकिन इन दिनों में भी क्लास लगाई जाएगी। यह क्लास ऑफलाइन की बजाय ऑनलाइन लगेगी। 10वीं व 12वीं के कोर्स को पूरा करने के लिए शिक्षक ऑनलाइन क्लास लगाएंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल मार्च में 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में लेगा। सामने परीक्षा को देखकर कोर्स कम्प्लीट भी कराया जाना है। इसी वजह से शिक्षक विशेष ध्यान देकर कोर्स पूरा कराएंगे।
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय ने कहा कि 2 अगस्त से स्कूल खोले गए हैं। दिसंबर तक कोर्स पूरे नहीं हुए हैं। शिक्षकों को कोर्स कम्प्लीट कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिन स्कूलों में कोर्स कंप्लीट नहीं हैं, वहां शिक्षक छुट्टी में भी ऑनलाइन क्लास लेकर कोर्स पूरा करा सकते हैं। इस बार शीतकालीन अवकाश में भी बोर्ड कक्षाओं के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा कर कोर्स पूरा किया जाएगा। ताकि रिविजन के लिए भी उन्हें वक्त मिल सके।
ऑनलाइन पढ़ाई केवल 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए लगाई जाएगी। छोटे कक्षाओं के बच्चों को विभाग ने राहत दी है। पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं की पढ़ाई बेपटरी हो गई है क्योंकि सभी शिक्षक हड़ताल पर चले गए हैं।