महासमुन्द

नपाध्यक्ष ने लिया ट्रैफिक सिग्नल कार्य का जायजा
22-Dec-2021 5:45 PM
नपाध्यक्ष ने लिया ट्रैफिक सिग्नल कार्य का जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 22 दिसंबर।
शहर के तीन स्थानों पर लगाए जा रहे ट्रैफिक सिग्नल का नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने जायजा लिया। इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कल मंगलवार को शहर के हृदय स्थल से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे 353 में स्थित अंबेडकर चौक, नेहरू चौक और बरोंडा चौक पर लगाए जा रहे ट्रैफिक सिग्नल निर्माण कार्य का जायजा लिया।

इस मौके पर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने कहा कि मुख्य चौक चौराहे पर यातायात के दबाव को कम करने के लिए और लोग सुगमता से आवागमन कर सके, अत: अनियंत्रित ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करना जरूरी है।

लिहाजा चौक निर्माण की आवश्यकता भी है। मालूम हो कि शहर के तीन चौक पर परिषद के प्रयास से ट्रैफिक सिग्नल लगाया जा रहा है। इनमें नगर पालिका के सामने, कचहरी चौक पर ब्लिंकर लाइट लगाने की तैयारी की जा रही है। इस अवसर सभापति संदीप घोष, भाजपा नेता पवन वर्मा, शंकर चंद्राकर, संतोष वर्मा, सांसद प्रतिनिधि अरविंद प्रहरे आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट