महासमुन्द

महासमुंद जिले में वापसी के बाद हाथियों का उत्पात शुरू
22-Dec-2021 5:12 PM
महासमुंद जिले में वापसी के बाद हाथियों का उत्पात शुरू

  लहंगर खरीदी केंद्र में घुसकर धान व बाड़ी में घुसकर गन्ना खाया   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 22 दिसंबर।
महासमुंद जिले में वापस लौटते ही दंतैल हाथियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। बीते सोमवार की रात दंतैलों के दल ने ग्राम लहंगर के धान खरीदी केंद्र में घुसकर उत्पात मचाया। उन्हें किसी तरह गांव वालों ने मशााल आदि दिखाकर खदेड़ा। यहां से खदेड़े जाने के बाद एक किसान के घर में रखे धान को खाने के लिए हाथी दीवार तोडकर अंदर घुसे। लंहगर के अलावा फुसेराडीह में भी हाथी दल ने उत्पात मचाया। दंतैलों के उत्पात के बाद ग्रामीणों में दहशत है।

ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार रात आठ बजे पांच दंतैल लहंगर के धान खरीदी केंद्र के पास पहुंच गए। इसमें एक दंतैल केंद्र के तार घेरा को तोडक़र अंदर घुसा। उसे देखते ही स्टेक लगा रहे मजदूरों में अफ रा-तफ री मच गई। हाथी स्टेक के पास पहुंचा और धान खाने लगा।  शेष चार दंतैल बाहर ही विचरण करते रहे जिन्हें मजदूरों ने भगाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंचे वन अमला जब हाथियों को खदडऩे में असफल रहा तो ग्रामीणों ने मशाल जलाकर भगाया।

यहां से निकलकर हाथी लहंगर के ही चैतराम ध्रुव की बाड़ी में घुस गये और यहां गन्ना खाने के बाद भानसिंह दीवान के सडक़ किनारे बाड़ी पहुंचकर सब्जी खाने लगे। यहां से भी किसी तरह गांव वालों ने हाथियों को भगाया। इसके बाद चार हाथियों का दल रात 11 बजे फुसेराडीह पहुंचा जगन्नाथ यादव के घर की दीवार तोडक़र घर के आंगन में रखे धान को खाकर काफी नुकसान पहुंचाया है।
 


अन्य पोस्ट