महासमुन्द

संसदीय सचिव ने सीसी रोड व सामुदायिक भवन निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
22-Dec-2021 4:42 PM
संसदीय सचिव ने सीसी रोड व सामुदायिक भवन निर्माण के लिए किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 22 दिसंबर।
संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम पंचायत पचरी में सीसी रोड व सामुदायिक भवन का भूमिपूजन तथा नवनिर्मित रंगमंच निर्माण का लोकार्पण किया। कल सोमवार को ग्राम पंचायत पचरी में सीसी रोड व सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन व रंगमंच निर्माण का लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद सदस्य हेमंत डड़सेना, कांग्रेस अध्यक्ष शहर अन्नू चंद्राकर, सरपंच हेमलता डड़सेना, शत्रुघन चेलक, पवन डडसेना, मानिक साहू मौजूद थे।

विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि गांवों के विकास के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। भूपेश सरकार का ध्यान शहर विकास के साथ ही गांवों की विकास की ओर है। यही कारण है कि गांवों में अब सर्वांगीण विकास होने लगा है। भूपेश बघेल सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास को प्राथमिकता दिया है। उन्होंने कहा कि जब गांव और पंचायत का विकास होगा तभी राज्य का विकास को सकेगा। इसी को ध्यान में रखकर विकास की गाथा लिखी जा रही है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप पंचगण सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।

संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ग्राम पंचायत पचरी में आयोजित गुरू घासीदास बाबा की जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान अपने संबोधन में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि घासीदास बाबा ने समाज को एकता, भाईचारे तथा समरसता का संदेश दिया। बाबा ने समाज के लोगों को सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा दी। उन्होंने न सिर्फ  सत्य की आराधना की, बल्कि समाज में नई जागृति पैदा की और अपनी तपस्या से प्राप्त ज्ञान और शक्ति का उपयोग मानवता की सेवा के कार्य में किया। गुरू घासीदास ने समाज के लोगों को प्रेम और मानवता का संदेश दिया है।
 


अन्य पोस्ट