महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 20 दिसंबर। नगर में मेघखेल एवं नवयुवक मंडल कस्तूरबोड़ के तत्वावधान में स्थानीय जैन मंदिर ग्राउंड में अखिल भारतीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 24 से 26 दिसंबर तक किया गया है।
कस्तूरबोड़ में पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत सन् 1990 में किया गया, जिसके बाद सन 1992 में महिला कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत हुई है। तब से लेकर आज तक यह कबड्डी प्रतियोगिता प्रतिवर्ष कस्तूरबोड़ में आयोजित होता है। विगत तीन वर्षों से यह प्रतियोगिता बागबाहरा नगर में कराया जा रहा है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष भोजनाथ देवांगन के मुताबिक खेल प्रेमियों के लिए नगर में 24 से 26 दिसंबर तक खेल का माहौल रहेगा, जिसमें महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आनंद लेंगे। कबड्डी प्रतियोगिता के पूर्व महिला एवं पुरुष कबड्डी टीम के खिलाडिय़ों द्वारा नगर में मार्चपास्ट कर स्वच्छता संदेश, कोरोना टीकाकरण कराने के लिए जागरूकता सहित मास्क के उपयोग एवं नशा मुक्ति एवं स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत का संदेश नगर के मुख्य मार्ग पर देंगे।
इस प्रतियोगिता में मुंबई, हरियाणा, जबलपुर, भुवनेश्वर, कोलकाता, इंदौर, अस्का, गंजाम, कटक, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, धमतरी, गोंदिया, जांजगीर, देवास, जाजपुर, नागपुर, रायपुर, राजनांदगांव, महासमुंद, ओराम, रेलवे, धमतरी आदि सहित अन्य टीम भी शामिल होंगीं। श्री देवांगन ने बताया कि कोरोना काल की वजह से दो वर्ष बाद होने वाले इस कबड्डी प्रतियोगिता के खेल प्रेमियों सहित नगर एवं आसपास के लोगों में खासा उत्साह है।