महासमुन्द

छिंदौली में क्रिकेट प्रतियोगिता, विजेता पुरस्कृत
19-Dec-2021 4:42 PM
छिंदौली में क्रिकेट प्रतियोगिता, विजेता पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,19 दिसंबर।
ग्राम छिंदौली में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर एनएसयुआई के कार्यकारी अध्यक्ष व्यंकटेश चंद्राकर ने पुरस्कार वितरण किया। ग्राम छिंदौली में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

पिछले दिनों प्रतियोगिता के समापन पर पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि एनएसयुआई के कार्यकारी अध्यक्ष व्यंकटेश चंद्राकर थे। अतिथि के रूप में देवेंद्र चंद्राकर, दुर्गेश साहू, हरिशंकर साहू, रेखराज पटेल मौजूद थे। मुख्य अतिथि श्री चंद्राकर ने विजेता, उपविजेता टीमों व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस दौरान खिलेश बबलू कुर्रे, अश्वनी टोंड्रे, तुलसी साहू, घनश्याम जोगी,रतन लाल, कोमल कुमार, अमरचंद कुर्रे, चंद्रकुमार कुर्रे, गणेश कुर्रे, पुनीत नाग, नंदकुमार कुर्रे आदि मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट