महासमुन्द

विधायक के 3 साल के सफ ल कार्यकाल पूरा होने पर जगराता
19-Dec-2021 4:28 PM
विधायक के 3 साल के सफ ल कार्यकाल पूरा होने पर जगराता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,19 दिसंबर।
संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के तीन साल के सफल कार्यकाल पूरा होने पर आयोजित जसगीत सम्राट दुकालू यादव के जगराता कार्यक्रम में एक से बढक़र एक प्रस्तुतियों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। देर रात तक संसदीय सचिव श्री चंद्राकर सहित लोगों ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।

शुक्रवार को शहर के हाईस्कूल मैदान में संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के तीन साल के सफल कार्यकाल पूरा होने पर आयोजित जसगीत सम्राट दुकालू यादव का माता का जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। जय होए जय हो छत्तीसगढ़ मैया गीत से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर के जीवन परिचय से अवगत कराने के साथ ही जनता के लिए किए गए संघर्ष को बताया गया। बाद इसके जसगीत सम्राट दुकालू यादव ने ढोल बाजे रे, नगारा बाजे रे माता रानी के आबे आबे हमर गांव में दाई, मोर छत्तीसगढ़ के दाई, कोनो नारियर बांटत हे, ये परेतीन दाई, सतनाम के दिया गीत गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि आज छग में कांग्रेस की सरकार बने तीन साल हो गए और मुझे भी विधायक बने तीन साल हो गए। इन तीन सालों में मैंने क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया है। क्षेत्र के विकास में हमारे प्रदेश के संवेदनशील मुखिया भूपेश बघेल ने कोई कमी नहीं की बल्कि हर मांगों को गंभीरता से लिया और इसके लिए स्वीकृति दिलाई। भूपेश सरकार ने आदिवासियों, किसानों, महिलाओं और युवाओं को सशक्त किया है।

श्री चंद्राकर ने कहा उन्होंने अपने पद के साथ न्याय करते हुए विकास कार्यों को पूरा कराने ईमानदारीपूर्वक काम किया है और जनता के आशीर्वाद से क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है। जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं को लेकर वे शुरू से शासन का ध्यानाकर्षित कराते रहे। इसी का परिणाम रहा कि विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल सकी। 325 करोड़ की लागत से सर्वसुविधायुक्त मेडिकल कॉलेज का निर्माण होना है। एनएमसी से इस साल भले ही मेडिकल कॉलेज के लिए अनुमति नहीं मिल सकी लेकिन आने वाले समय में एनएमसी से हरी झंडी मिलने की पूरी संभावना है।
 


अन्य पोस्ट