महासमुन्द

लॉकअप से लेकर इन्वेस्टिगेशन रूम तक की होगी निगरानी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,17 दिसंबर। जिले के थानों में पुलिस, शिकायतकर्ता व बयान देने आने वालों के बीच होने वाली बातचीत और व्यवहार पर अब तीसरी नजर भी रहेगी। यही नहीं, तीसरी आंख की जद में वे लोग भी आएंगे, जो आंदोलन या थाना घेराव के दौरान पुलिस से दुव्र्यवहार करते हैं। इन सब की रिकॉर्डिंग थानों में चौबीसों घंटे होगी। थाना परिसर में लॉकअप से लेकर इन्वेस्टिगेशन रूम तक की निगरानी इन कैमरों से होगी। जानकारी मिली है कि जिले के सभी थानों में आधुनिक ऑडियो-वीडियो रिकार्डिंग वाले कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए पुलिस विभाग प्रदेश स्तर पर पांच करोड़ रुपए खर्च कर रही है। कैमरों को लगाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नए साल में थानों में कैमरे लगा दिए जाएंगे।
विभागीय जानकारी के अनुसार पहले चरण में प्रदेश के 450 थानों में 1800 कैमरे लगाए जाएंगे। थानों में वर्तमान में जो कैमरे लगे हैं, उनमें आवाज की रिकार्डिंग नहीं होती है। ऐसे थानों में अभ्रदता, गाली गलौज, मारपीट, शिकायत दर्ज नहीं करने जैसे आरोप लगने से जांच बेहद मुश्किल हुई है। इसीलिए अब सभी थानों में ऑडियो-वीडियो रिकार्डिंग कैमरे लगाने को लेकर पुलिस मुख्यालय के योजना प्रबंधन के अफसरों ने योजना तैयार की है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल कहते हैं-पुलिस मुख्यालय से थानों में कैमरा लगाने की मुख्यालय स्तर पर प्लानिंग चल रही है। मुख्यालय में सभी जिले के थानों की सूची उपलब्ध है। वहीं से आदेश होगा और थानों में कैमरा लगेगा। इससे थाने में अर्जी लेकर पहुंचे शिकायकर्ता, शिकायत की जांच में फरियादियों और पुलिसवालों को मदद मिलेगी।
कई बार पीडि़त, पुलिस व पुलिस पीडि़तों पर अभद्रता करने का आरोप लगती है। ऐसे में कैमरे लगने से ऐसी शिकायतों पर वीडियो के जरिए मामले का सीधे तौर पर पता चल जाएगा। वहीं पीडि़त और पुलिसकर्मियों के बीच बातचीत के दौरान होने वाली नोंकझोंक, घेराव व प्रदर्शन करने पर पुलिस पर मारपीट के आरोप, थानों में महिलाओं से अभद्रता की शिकायत की जांच में भी मदद मिलेगी।
अफसरों की बात मानें तो जिले के हर थाने में चार कैमरे लगेंगे। ये चारों कैमरे परिसर व रूम पर नजर बनाए रखेंगे। इसके अलावा सभी थानेदारों के मोबाइल से भी ये कनेक्ट रहेंगे। यदि थानेदार थाने में नहीं है तो भी वे अपने मोबाइल के जरिए थाने में क्या हो रहा है, देख सकेंगे।
इसके अलावा कंट्रोल रूम में भी डाटा स्टोर किया जाएगा। इस आधुनिक ऑडियो-वीडियो कैमरे की खासियत ये है कि इसमें 18 महीने का डाटा स्टोर करने की क्षमता होगी।