महासमुन्द

कलेक्टर जनदर्शन में कोरोना योद्धा की तरह सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,15 दिसंबर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 ने पूरी दुनिया को चपेट में ले रखा था और इस वायरस से संक्रमित होने वाले और जान गंवाने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा था।
ऐसे समय में महासमुंद जिले के विकासखण्ड सरायपाली के पलसापाली की मितानिन भाग्यवती डडसेना लोगों के घर-घर जाकर उन्हें जागरूक और वैक्सीनेशन का काम पूरी ईमानदारी के साथ कर रही थी। पिछले 15 वर्षों से अपने इस काम को बखूबी निभा रही थी। किंतु कोविड.19 की रोकथाम और लोगों की स्वास्थ्य सेवा करते-करते उन्हें कोरोना संक्रमण ने उनको भी अपने चपेट में ले लिया। इलाज के दौरान कोरोना से लड़ते-लड़ते राजधानी रायपुर के एम्स में 15 जून 2021 को उनकी मृत्यु हो गयी। उनके पति पूरन सिंह डडसेना न टूटे और न ही हार मानी। वे भी लोगों को इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह शामिल रहे और लोगों को सजग, सतर्क एवं जागरूक करने में लगे रहे।
कलेक्टर डोमन सिंह ने कल जनदर्शन में जिला अधिकारियों से भरे हाल में उनके इस साहस, जुझारू और लोगों की मदद करने के लिए कोरोना योद्धा की तरह उनका सम्मान किया। इस मौके पर वनमण्डलाधिकारी पंकज राजपूत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस आलोक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनके मंडपे, डीपीएम रोहित वर्मा सहित विभिन्न विभागों जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत 50 लाख रुपए का बीमा का प्रकरण तैयार कर भेजा। बीमा कवर की राशि पूरन डडसेना के खाते में आ चुकी है। उक्त जानकारी आज पूरन सिंह डडसेना ने दी। गरीब कल्याण पैकेज की शुरूआत 30 मार्च 2020 को हुई थी। यह योजना कोविड से लड़ रहे और अग्रिम मोर्चे पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए शुरू की गई थी। इस योजना में स्वास्थ्य कर्मियों को 50 लाख रुपए का बीमा कवर दिया जाता है। अर्थात् अगर कोई स्वास्थ्य कर्मी कोविड से जंग में और अपनी ड्यूटी के दौरान जीवन खो देता है तो उसके नामिनी को 50 लाख रुपए की बीमा राशि दी जाती है। इसमें निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन करना होता है।