महासमुन्द

डीएमएफ मद से कार्यों के लिए राशि स्वीकृत करने कलेक्टर को विनोद ने पत्र लिखा
15-Dec-2021 6:44 PM
डीएमएफ  मद से कार्यों के लिए राशि स्वीकृत करने कलेक्टर को विनोद ने पत्र लिखा

महासमुंद, 15 दिसंबर। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए करोड़ों रूपए की लागत से प्रस्ताव बनाया है। डीएमएफ  मद से उक्त कार्यों के लिए राशि स्वीकृत करने कलेक्टर को पत्र लिखा है। जिसके तहत मुक्तिधाम निर्माण के लिए एक करोड़ 19 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करने की मांग की गई है। जिसमें पांच लाख 98 हजार की लागत से धनसुली, खरोरा, मरौद, बरबसपुर, परसदा ब, मुनगासेर, बनपचरी, पीढ़ी, अचानकपुर, डूमरपाली, सरेकेल, छिंदौली, अछोली, बेलटुकरी, कुकराडीह, बकमा, परसदा ख तथा खट्टा में मुक्तिधाम निर्माण की मांग शामिल है।

इसी तरह विभिन्न ग्रामों में स्थित गौठान व चारागाह में बोर खनन व फेसिंग कार्य के लिए दो करोड़ 46 लाख रुपए का प्रस्ताव बनाकर जिला प्रशासन को भेजा गया है। जिसमें जोबाकला व लोहारडीह, पटेवा व कौंवाझर, जोगीडीपा व तुरेंगा, पटेवा व पथर्री, जलकी व शेर, घोड़ारी व रूमेकेल, लाफिनकला व मुढ़ेना, बडग़ांव व अछोली, बावनकेरा व कांपा, ढांक व झारा, कोसरंगी व भटगांव, परसदा ख व छिंदौली, कनेकेरा व लाफिनकला, बंदोरा व अछरीडीह, पीढ़ी व मानपुर, अमलोर व पचरी, मोरधा व लाफिनखुर्द, बोरियाझर व चिंगरौद, सिनोधा तथा साराडीह व बोरियाझर में क्रमश: गौठान व चारागाह में 1 लाख 70 हजार की लागत से बोर खनन सहित पथर्री, बरेकेलकला, चिरको, सरेकेल, कौंवाझर, जोबाकला, तुरेंगा, मुढ़ेना, गोपालपुर, अछोली, बरोंडाबाजार, पटेवा, पथर्री में एक करोड़ 78 हजार पचास हजार रुपए की लागत से फेसिंग कार्य शामिल है।
 


अन्य पोस्ट