महासमुन्द

अलग-अलग सडक़ हादसे में बाइक सवार की मौत
14-Dec-2021 6:13 PM
अलग-अलग सडक़ हादसे में बाइक सवार की मौत

पांच लोग बाल-बाल बचे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,14 दिसंबर।
महासमुंद जिले के दो अलग-अलग मार्ग में सडक़ हादसे हुए, जिनमें एक में बाइक सवार की मौत हो गई है। वहीं एक कार सडक़ किनारे लगे साइनबोर्ड से टकराकर पेड़ से जा भिड़ी। इस हादसे में कार सवार पांच लोग बाल-बाल बच गए।

हादसे का कारण ओवरटेक माना जा रहा है। सामने से एक ट्रक आवेरटेक करने लगा कि कार अनियंत्रित हो गई और साइन बोर्ड व पेड़ से टकरा गई। पहली घटना सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम भोकलूडीह एनएच-53 के पास की है। बाइक सवार को कार चालक ने ठोकर मार दिया। इससे बाइक सवार की मौत हो गई।

पहली घटना में पुलिस के अनुसार ग्राम डिगेपुर थाना पिथौरा निवासी परदेशी राम ठाकुर पिता सुमीत ठाकुर 43 साल, उसका चाचा अजतराम ठाकुर छोटे भाई, कोमल सिंह की सगाई में बाइक से अंसुला गए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दोनों रात में बाइक से ही वापस गांव लौट रहे थे। ग्राम भोकलूडीह के पास बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। परदेशी व अजत राम दोनों पेट्रोल लेने रोड पार कर रहे थे। पेट्रोल नहीं मिला तो वापस रोड क्रास कर बाइक के पास आ रहे थे। उसी समय पिथौरा की ओर से आ रही एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे चाचा अजल तराम की मौत हो गई।

इसी तरह दूसरी घटना जिला मुख्यालय से लगे ग्राम खरोरा की है। जिला मुख्यालय के पास हुए इस हादसे में पांच लोग बाल-बाल बच गए। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार में पांच लोग सवार थे, जो रात में रायपुर की ओर से महासमुंद आ रहे थे।  इसी बीच  एक ट्रक उक्त कार को ओवरटेक कर रही थी, तभी कार अनियंत्रित हो गई और सडक़ किनारे साइन बोड से टकराकर पेड़ से भिड़ गई।
 


अन्य पोस्ट