महासमुन्द

महासमुंद, 13 दिसंबर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट महासमुंद में प्रथम वर्ष के छात्राध्यापकों का अभिनंदन समारोह प्राचार्य मीना पाणिग्राही एवं सहायक प्राध्यापक अरुण प्रधान, के सिंग के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। इस अवसर पर द्वितीय वर्ष के छात्राध्यापकों एवं छात्र परिषद द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विविध ज्ञानवर्धक शिक्षा खेल के माध्यम से प्रथम वर्ष के छात्राध्यापकों का वेलकम किया गया । साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रभारी व्याख्याता टेकराम सेन के दिशा-निर्देशन में तिलक एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में व्याख्याता राजेश चंद्राकर, संतोष साहू, कमलेश पाण्डेय, जीवन लाल डहरिया, कार्यालयीन स्टाफ सुनील साहू, योगेन्द्र पांडे, राधा साहू, मीना साहू, गरिमा राजपूत, हिरामन, अजय, उदित, छोटू सहित छात्र परिषद सदस्य उदय साव अध्यक्ष मोनिका यादव सचिव, खगेन्द्र सिंह आदि का सहयोग रहा।