महासमुन्द

क्रिकेट प्रतियोगिता में बरोंडा बाजार विजेता
13-Dec-2021 5:48 PM
 क्रिकेट प्रतियोगिता में बरोंडा बाजार विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 13 दिसंबर। शिक्षा विभाग विकासखंड महासमुंद के तत्वावधान में विकासखंड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय हाई स्कूल के मैदान में किया गया। फाइनल मैच बरोंडा बाजार और झलप के मध्य खेला गया, जिसमें बरोंडा बाजार विजेता रही।

महासमुंद ब्लॉक के 38 संकुलों को 7 जोन में बांटा गया था जिसके अंतर्गत तुमगांव, बरोंडा बाजार, तुरेंगा, झलप,सिरपुर, खट्टी, खट्टा और बीईओ की टीम शामिल हुर्इं। तुमगांव, सिरपुर, बरोंडा बाजार, झलप क्रमश: क्वार्टर फाइनल की विजेता टीम रही और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैच का शुभारंभ विनोद सेवन लाल चंद्राकर संसदीय सचिव एवं विधायक ने फीता काटकर किया।

प्रथम सेमीफाइनल में बरोंडा बाजार और द्वितीय सेमीफाइनल में झलप विजेता रही। फाइनल मैच बरोंडा बाजार और झलप के मध्य खेला गया जिसमें बरोंडा बाजार विजेता रही। कार्यक्रम के अंत में प्रकाश चंद्राकर नगर पालिका अध्यक्ष, जिला शिक्षा अधिकारी हिमाशु भारतीय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी महासमुंद एम पी साहू ने विजेता उपविजेताा सभी मैचों के मैन ऑफ  द मैच, मैन ऑफ  सीरीज, सर्वश्रेष्ठ बैट्समैन, सर्वश्रेष्ठ बॉलर एवम भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया।

सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी गजेंद्र ध्रुव, आशुतोष जोशी,ईश्वर चंद्राकर, अंपायर वैभव, कान्हा, राजेंद्र, विकास, स्कोरर संजय यदु, मनिश्वर यादव एवम विकासखंड शिक्षा कार्यालय और बीआरसीसी कार्यालय के समस्त कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


अन्य पोस्ट