महासमुन्द

अवैध कब्जा हटाने गए कर्मियों से मारपीट, एफ आईआर दर्ज
13-Dec-2021 5:11 PM
अवैध कब्जा हटाने गए कर्मियों से मारपीट, एफ आईआर दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 13 दिसंबर।
अवैध कब्जा हटाने गए नपं कर्मियों से मारपीट का मामला सामने आया है।
इस मामले को लेकर नपं के सीएमओ महेंद्र गुप्ता ने पिथौरा थाने में शिकायत की। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ  मारपीट व शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में एफ आईआर दर्ज कर लिया है।

पिथौरा-बागबाहरा मार्ग पर स्थित गार्डन से लगे शासकीय प्रयोजन के लिए आरक्षित शासकीय भूमि पर लोगों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर व्यवसाय किया जा रहा है। नगर पंचायत द्वारा इस मामले में अतिक्रमणकारियों को कब्जा हटाने नोटिस चस्पा करने के लिए कम्प्यूटर ऑपरेटर चंद्रशेखर सिन्हा एवं युवराज ठाकुर बागबहरा मार्ग पर स्थित एक मुर्गी दुकान पर गए थे। इसी दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने ऑपरेटरों से गाली गलौज करते हुए मारपीट की। विवाद बढ़ता देख दोनों कर्मचारी वापस नगर पंचायत कार्यालय की ओर लौटे और कार्यालय के चैनल गेट को बंद कर दिया। इस बीच मुर्गी दुकान के कर्मचारी व देवार डेरा के कुछ लोगों ने डंडा लेकर नगर पंचायत के चैनल गेट को तोडऩे का प्रयास किया।

इस मामले को लेकर नगर पंचायत के सीएमओ महेंद्र गुप्ता ने पिथौरा थाने में शिकायत की है साथ ही आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। इस पर पुलिस ने आरोपी सुरेश बाघ के खिलाफ  मारपीट व शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है।
 


अन्य पोस्ट