महासमुन्द

नशा बुरा है, खुुद दूर रहें और दूसरों को भी दूर रहने प्रेरित करें-अग्नि
13-Dec-2021 5:06 PM
नशा बुरा है, खुुद दूर रहें और दूसरों को भी दूर रहने प्रेरित करें-अग्नि

योगा, कराते, मेडिटेशन सीखते बच्चों से मिले बीज निगम अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 13 दिसंबर।
छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष व पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर रविवार सुबह बीटीआई रोड स्थित गुरुतेग बहादुर उद्यान में जुम्बा डांस, योगा, कराते, मेडिटेशन का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों से मिलने और उनका उत्साह बढ़ाने पहुंचे।

जुम्बा डांस प्रैक्टिस के दौरान कैम्प में पहुंचे निगम अध्यक्ष श्री चंद्राकर का बच्चों ने अपने अंदाज में स्वागत किया। श्री चंद्राकर ने बच्चों के साथ मेडिटेशन किया। इस दौरान जूडो, कराते प्रशिक्षक नीलकंठ साहू, शेखर साहू के निर्देशन में पिछले 15 दिनों से प्रशिक्षण ले रहे बच्चों ने अब तक सीखी आत्मरक्षा की कला का डेमो पेश किया।

उन्होंने बच्चों को पेड़ का उदाहरण देते हुए कहा कि पेड़ हमें ऑक्सीजन तो देते ही हैं, वातावरण में व्याप्त कार्बनडाइ आक्साइड जैसे विषैले तत्वों को अवशोषित भी करते हैं। इससे जीवन के लिए स्वस्थ वातावरण बना रहता है। इसी प्रकार संयम सदाचार से अपना जीवन अच्छा बनाने के साथ ही समाज से बुराइयों को दूर करने का प्रयत्न हमें करना चाहिए। नशा बहुत बड़ी बुराई है। बच्चे भी कई तरह के नशा करने लगे हैं। इस नशे की प्रवित्ति से स्वयं को दूर रखें और कोई दूसरा नशा करता हो तो उसे जरूर टोकें।

इससे पूर्व जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुधाकर बोदले ने बच्चों को सफल जीवन के लिए पांच बातें बताई। उन्होंने कहा जो प्रशिक्षण में जो सीखें उसे कम से कम एक फ्रैंड को जरूर सिखाएं। अपने छोटे.मोटे काम स्वयं करें और माता.पिता का हाथ बटाएं, समय का पाबन्द रहें, अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार रहें तथा जो भी कार्य करें देश सेवा की भावना से करें।

पूर्व नपाध्यक्ष राशि महिलांग ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया और आशा वक्त की महासमुंद में महासमुंद के बच्चे आईएएस, आईपीएस बनकर आएंगे। इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अध्यक्ष नारायण नामदेव, समाजसेविका तारिणी चंद्राकर, एसपी ध्रुव सहित शिविर में सहयोगी युवक-युवतियां, प्रशिक्षणार्थी बच्चे और उनके पालक मौजूद थे।


अन्य पोस्ट