महासमुन्द

महासमुंद, 13 दिसंबर। नेहरू युवा केंद्र, महासमुंद युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ने महासमुंद के शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय माचेवा में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। राष्ट्रीय निर्माण पर भाषण प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र निर्माण में भागीदारी बढ़ाने और अच्छे संचार कौशल वाले युवाओं की पहचान करना उनके आगे के विकास और सशक्तिकरण के लिए उन्हें सक्षम करने के लिए सरकार के कार्यों और नीतियों को समझने और राष्ट्र निर्माण और केंद्र और राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं से लाभ उठाना था। इस प्रतियोगिता में बागबाहरा के प्रखंड के कुबेर यदु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं पिथौरा की आरती पुरोहित और महासमुंद की वंदना सेन ने दूसरा और तीसरा स्थान मिला।
जिला युवा अधिकारी अदनान पॉल ने बताया राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में भाग लेंगे। डा ई पी चेलक ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों विजेताओं को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया। प्रथम आने वाले प्रतिभागी को पाच हज़ार, द्वितीय स्थान को दो हज़ार और तृतीय स्थान प्रतिभागी को एक हज़ार की नगद राशि और प्रमाण पत्र दिया गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को जिला युवा अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र भी दिए गए।