महासमुन्द

बिलासपुर स्थित प्रयास छात्रावास के बाथरूम में मिला बागबाहरा के प्रफुल्ल का शव
12-Dec-2021 1:12 PM
बिलासपुर स्थित प्रयास छात्रावास के बाथरूम में मिला बागबाहरा के प्रफुल्ल का शव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 12 दिसंबर।
बिलासपुर स्थित प्रयास हॉस्टल में शनिवार दोपहर 12वीं कक्षा के छात्र की लाश मिली। यह छात्र महासमुंद जिले के बागबहरा का रहने वाला था और बिलासपुर में पढ़ाई कर रहा था। सुबह से उसके गायब होने के बाद सहपाठी छात्र उसे खोज रहे थे। वह नहीं मिला तब छात्रावास सहायक को इसकी सूचना दी गई।

तलाशी लेने पर प्रफुल्ल बाथरूम में बदहवाश मिला। आनन-फानन में उसे सिम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत बताया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। घटना कोनी थाना क्षेत्र की है।

गौरतलब है कि कोनी थाना क्षेत्र के रमतला में राज्य शासन की ओर से संचालित एक प्रयास हॉस्टल है। यहां प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 133 बच्चे पढ़ाई करते हैं। इनमें महासमुंद जिले के बागबहरा का रहने वाला छात्र प्रफुल्ल मिश्रा पिता हरीश मिश्रा (17) भी रहता था। शनिवार सुबह से वह अचानक गायब हो गया था। इस पर उसके साथ रहने वाले छात्र अनमोल ने छात्रावास सहायक विनय शुक्ला को इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने हॉस्टल में उसकी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला।
इसके बाद उन्होंने छात्रावास के बाथरूम की तलाशी ली। एक बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद मिला। उन्हें शक हुआ और किसी तरह दरवाजा खोला। देखा कि छात्र प्रफुल्ल बाथरूम में अचेत है। उसे आनन-फानन में सिम्स ले जाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत बताया। अभी छात्र की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही छात्र की मौत का राज खुल सकता है। बहरहाल हॉस्टल अधीक्षक से सूचना मिलते ही प्रफुल्ल के परिजन घटना स्थल के लिए रवाना हुए हैं। उनके वहां पहुंचने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम होगा। साथ ही उनकी मौजूदगी में ही कमरे की तलाशी भी ली जाएगी।

जानकारी मिली है कि प्रफुल्ल सीधा सादा छात्र था। दो साल पहले उनके पिता हरीश मिश्रा की मौत हो गई थी। इस बीच प्रफुल्ल हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। घर में उसकी मां रेणुका मिश्रा रहती थी। उसके पिता भी टीचर थे। प्रफुल्ल मिश्रा अपने मां-बाप का इकलौता लडक़ा था।

बताया जा रहा है कि छात्र के मुंह से कोलगेट जैसा सफेद पदार्थ निकल रहा था। उसके कपड़ों में भी वह पदार्थ लगा था। इस संबंध में पुलिस जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है।


अन्य पोस्ट