महासमुन्द

मानव अधिकार दिवस पर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल में विविध कार्यक्रम
11-Dec-2021 6:42 PM
मानव अधिकार दिवस पर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल में विविध कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 11 दिसंबर।
नगर के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल नयापारा महासमुन्द में मानव अधिकार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में संस्था के प्राचार्य अमी रूफस ने मानव अधिकार के बारे में छात्रों को बताया कि यह दिन लोगों के सामाजिक, सांस्कृतिक और शारीरिक अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सभी के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए होता है। शिक्षक सुशांत शेखर धराई ने बच्चों को इसेक बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने मानव अधिकार पर पोस्टर, भाषण, नाटक  प्रस्तुत किये जिसमें चंचल साहू ने मानव अधिकार पर पोस्टर, रुपाली सिंह ने शहीद वीर नारायण पर भाषण, हरमनप्रीत कौर ने पोस्टर,  चित्रांजाली आदिल ने पोस्टर, दीपेश ठाकुर व यश श्रीवान ने पोस्टर, सौभाग्या पांडेय ने पोस्टर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर विषय पर नाटक प्रस्तुत किया। पेरोज साहू ने भाषण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता प्रमोद कुमार कन्नौजे, अनिता दवे, नेहा दुबे, रूपा पांडेय सहित संस्था के शिक्षक एवं छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट