महासमुन्द

जनरल रावत सहित 13 लोगों को भाजयुमो ने दी श्रद्धांजलि
11-Dec-2021 4:46 PM
जनरल रावत सहित 13 लोगों को भाजयुमो ने दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 11 दिसंबर।
भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल बागबाहरा ने सीडीएस बिपिन रावत समेत तमिलनाडु हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सभी 13 लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बिपिन रावत जी अमर रहे, जब तक सूरज चाँद रहेगा बिपिन रावत जी का नाम रहेगा, जैसे गगन भेदी नारे लगाये ।

 इस दौरान युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जसराज बाला चंद्राकर ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत के देश के प्रति दिये योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका यूं असमय जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है । देश की सुरक्षा मे लगातार चार दशक तक दिये सेवा को देश कभी भूलेगा नहीं ।

भाजयुमो के श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे जिलापंचायत सदस्य अलका चंद्राकर , भाजपा मंडल महामंत्री द्वय हरमीत बग्गा , पूनम चंद्राकर , जिला कार्यकारिणी सदस्य लोकेश पनुरिया ,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नारायण ताण्डी , महिला मोर्चा अध्यक्ष डाली ध्रुव , मंडल उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर दुबे , मंडल महामंत्री नितेश पांडे , बृजेश गुप्ता , सिकंदर सोनवानी , झरना पटेल , टिले साहू, शिवा राजपूत , निमेष क्लाइव आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
 


अन्य पोस्ट