महासमुन्द

जनरल रावत सहित 13 लोगों को दी श्रद्धांजलि
10-Dec-2021 5:28 PM
जनरल रावत सहित 13 लोगों को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 पिथौरा, 10 दिसंबर।
बुधवार को तमिलनाडु में वायु सेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अफसरों की मौत हो गई थी। गुरुवार की शाम जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित 13 लोगों को क्षेत्रवासियों ने स्थानीय  शहीद स्मारक पहुंच कर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकसभा आयोजित की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में महिलाओं ने भी भारी संख्या में भाग लिया।

सभा में सर्वप्रथम पिथौरा ब्लाक के ग्राम परसदा के शहीद मोहर सिंह ठाकुर के परिवार जनों ने  दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात सभा को अनंत सिंह वर्मा सुधीर प्रधान एवं कुलदीप अग्रवाल ने संबोधित किया एवं श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उमेश दीक्षित,एसके नीरज, रमेश श्रीवास्तव, फिरोज खान, त्रिलोक आजमानी ,थानू मिस्त्री एवम शहीद स्मारक समिति परिवार से यूके दास ,के के साहू ,राजेश चौधरी ,,रमेश सोनी, मोनू नारग, शुभम अग्रवाल इंद्रजीत सिन्हा, मुख्त्यार सिंह, सहित अंचल के अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश साहू ने किया।
 


अन्य पोस्ट