महासमुन्द

महासमुंद,10 दिसंबर। महासमुंद जिले में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन योजना संचालित है। गुरूवार 2021 को जिले के कुल1808 प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में से 1733 विद्यालय में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मध्यान्ह भोजन तैयार कर बच्चों को खिलाया गया एवं लगभग 75 विद्यालय प्रभावित हुए है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि रसोईया संघ का हड़ताल पूर्व में दिये गये घोषणा के अनुरूप 300 रुपए के बढ़े राशि को एरियर्स के रूप में देने हेतु किया जा रहा है। वर्तमान में जिले के सभी रसोईयों को माह नवम्बर 2021 का मानदेय बढ़े हुए दर 1500 की दर से भुगतान किया गया है। शेष लंबित माह का भुगतान प्रक्रियाधीन है। शीघ्र ही भुगतान किया जाएगा। रसोईया मानदेय भुगतान में विलम्ब का कारण भारत शासन के नये भुगतान प्रक्रिया पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल के क्रियान्वयन में आयी तकनीकी समस्या के कारण है।