महासमुन्द

गाडिय़ों में भिड़ंत: 2 मौतें, एक घायल
10-Dec-2021 5:05 PM
गाडिय़ों में भिड़ंत: 2 मौतें, एक घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,10 दिसंबर।
राष्ट्रीय राजमार्ग-353 ग्राम पचेड़ा व मामा-भांचा के बीच बुधवार रात आठ बजे छोटा हाथी व सूमो में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे ने रायपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। सूमो में सवार एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है।

 डायल 112 की टीम ने घायल को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया। टक्कर इतनी तेज थी कि छोटा हाथी वाहन में सवार व्यक्ति गाड़ी में ही फंसगया था। उसे निकालने में पुलिस की टीम को भारी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने आरोपी सूमो चालक के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी दीपा केंवट ने बताया कि ग्राम कोसमखुंटा फिंगेश्वर निवासी घसिया राम दीवान पिता सालिक राम दीवान (50) व परस_ी महासमुंद निवासी रिखीराम पिता केवल राम (50) सामान लेकर छोटा हाथी क्रमांक सीजी 04 जेसी 8949 से बुधवार को ओडिशा गए थे। रात में दोनों सामान खाली कर वापस लौट रहे थे। गाड़ी को रिखीराम चला रहा था। बगल में घसिया राम बैठा था। रात 8 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग.53 ग्राम पचेड़ा व मामा-भांचा के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही टाटा सूमो क्रमांक सीजी 04 एचसी 3364 के चालक ने टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि ड्रइावर सीट के बगल में बैठे घसिया राम सिदार गाड़ी में फंस गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं चालक रिखीराम व सूमो का चालक घायल हो गये। सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल रिखीराम व सूमो के चालक को इलाज के लिए अस्पताल ले गई। जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिखीराम को रायपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक अस्पताल ले जाने के दौरान गुरूवार की सुबह रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

टीआई के अनुसार दोनों गाड़ी आमने-सामने टकराने की वजह से छोटा हाथी गाड़ी में सवार घसिया राम सिदार बुरी तरह फंस गया था। खल्लारी पुलिस जब पहुंची तो देखा कि शव फंसा हुआ है। इसके बाद कटर की व्यवस्था की गई और जनसहयोग से शव को निकालने का प्रयास किया। घंटेभर बाद शव को गाड़ी से बाहर निकाला जा सका।

हादसा होने का कारण प्रथम दृष्टया आवेरटेक माना जा रहा है। स्थल का मुआयना करने के बाद पुलिस का मानना है कि ओवरटेक करते समय गाड़ी अनियंत्रित हो गई और छोटा हाथी गाड़ी के चालक की ओर सूमो ने टक्कर मार दी। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। वहीं सूमो चालक के खिलाफ  मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

जिले में 11 महीने में 426 हादसे, 229 मौतें
जिले के सभी थाना क्षेत्रों में जनवरी से नवंबर तक यानी 11 महीने में 426 हादसे हुए हैं। इसमें 229 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 356 लोग घायल हो गए हैं। पिछले साल जनवरी से नवंबर तक 385 हादसे हुए थे। इसमें 198 लोगों की जानें गई थीं और 310 लोग घायल हुए थे। इस साल न केवल हादसों की संख्या अधिक है, बल्कि इनमें जान गंवाने वाले भी ज्यादा हैं। पिछले एक साल से जिन जगहों पर हादसे हुए हैं वहां केवल निरीक्षण हो रहा है, बदलाव नहीं है। राज्य सडक़ सुरक्षा लीड की टीम ने जिले के कई स्थानों का निरीक्षण किया है। प्रस्ताव भी बनाकर यातायात ने भेजा है, लेकिन व्यवस्था जस की तस है।


अन्य पोस्ट