महासमुन्द

सरायपाली के सराफा दुकान में दिन दहाड़े उठाईगिरी
08-Dec-2021 5:50 PM
सरायपाली के सराफा दुकान में दिन दहाड़े उठाईगिरी

महासमुंद, 8 दिसंबर। सरायपाली शहर के जयस्तंभ चौक स्थित एक ज्वेलरी दुकान में दिन दहाड़े उठाईगिरी का मामला सामने आया है। दो अज्ञात चोरों ने दिन दहाड़ो 2 सोने के सिक्के की उठाईगिरी की और फरार हो गए। मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार सोमवार की शाम 4 बजे जयस्तंभ चौक के पास स्थित आशीर्वाद ज्वेलर्स में एक व्यक्ति आया और उसने सोने का सिक्का दिखाने को कहा। दुकानदार ने उसे 10 ग्राम सोने का दो सिक्का दिखाया। अज्ञात व्यक्ति सिक्का अपने हाथ में लेते ही तेजी से बाहर निकलकर पहले से ही दुकान के बाहर खड़े अपने साथी के साथ बाइक में भाग निकला। व्यापारी कुछ समझ पाता, उसके पहले ही दोनों फरार हो गए। पीडि़त ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

सरायपाली पुलिस ने आस-पास के इलाकों में पतासाजी शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में कुछ सुराग मिला है, जिसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है। मामले में ज्वेलरी व्यापारी किरोड़ीमल अग्रवाल की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ  मामला पंजीबद्ध कर लिया है।


अन्य पोस्ट