महासमुन्द

आंगन से बाइक चोरी
03-Dec-2021 5:05 PM
आंगन से बाइक चोरी

महासमुंद,3 दिसंबर। दो नकाबपोशों ने घर के सामने खड़ी बाइक को चुरा लिया है। दोनों की हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद है। मामला बसना थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हनी का है। ग्राम लेंधरा थाना कोसिर जिला रायगढ़ निवासी कोमल लहरे 30 नवंबर को अपनी बाइक सीजी 04 एफजे 7339 से दोस्त ग्राम बम्हनी निवासी गजेन्द्र साहू के यहां आया था। रात में बाइक को घर के सामने आंगन में लॉक कर खड़ी किया था। सुबह देखा तो बाइक वहां पर नहीं थी। घर में लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया तो दो अज्ञात नकाबपोश बाइक को चोरी कर ले जाते दिखाई दिए।
 


अन्य पोस्ट