महासमुन्द

महासमुंद,10 अक्टूबर। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के चालीस जगहों पर हाईमास्ट लाइट लगेगा। जिससे ग्रामीण इलाके जगमग हो सकेंगे। इसी तरह दस स्थानों पर डयूल पंप की स्थापना की जाएगी। श्री चंद्राकर के प्रयास से क्षेत्र में चालीस स्थानों पर हाईमास्ट लाइट के लिए स्वीकृति मिली है। जिसमें ग्राम बिरकोनी में दो यूनिट, ग्राम बडग़ांव में एक यूनिट, अछोली में एक यूनिट, अछोला में एक यूनिट, मालीडीह में एक यूनिट, पीढ़ी में एक यूनिट, भोरिंग में दो यूनिट, रायतुम में दो यूनिट, मचेवा में दो यूनिट, लाफिनखुर्द में एक यूनिट, कोना में एक यूनिट, बकमा में एक यूनिट, खट्टी में दो यूनिट, सिरपुर में दो यूनिट, लहंगर में एक यूनिट, परसाडीह में एक यूनिट, मरौद में एक यूनिट, कोसरंगी में एक यूनिट, बम्हनी में एक यूनिट, नांदगांव में एक यूनिट, मुढैना में एक यूनिट, धनसुली में एक यूनिट, मोरधा में एक यूनिट, कनेकेरा में एक यूनिट, कौंवाझर में एक यूनिट, छपोराडीह में एक यूनिट, बांसकुड़ा में एक यूनिट, नरतोरा में एक यूनिट, भटगांव में एक यूनिट, छिलपावन में एक यूनिट, झलप में दो यूनिट, पटेवा में एक यूनिट, बेमचा में दो यूनिट, बेलसोंडा में दो यूनिट, घोड़ारी में एक यूनिट, खैरा में एक यूनिट, खरोरा में दो यूनिट, साराडीह में एक यूनिट, परसदा ख में एक यूनिट, कौंदकेरा में एक यूनिट, परसदा ब में एक यूनिट, कांपा में एक यूनिट व जीवतरा में एक यूनिट हाईमास्ट लाइट शामिल हैं।
इसी तरह दस जगहों में डयूल पंप के लिए भी स्वीकृति मिली है। जिसमें ग्राम कोना, ग्राम बिरकोनी, मरौद, ग्राम रायमुड़ा, गोंगल, डूमरपाली, जामपाली, बोरियाझर, शेर व भलेसर में एक-एक यू
िनट शामिल हैं।