महासमुन्द

बडग़ांव के मुख्य मार्ग से शासकीय हाईस्कूल तक बनेगी सडक़
18-Aug-2021 7:41 PM
बडग़ांव के मुख्य मार्ग से शासकीय हाईस्कूल तक बनेगी सडक़

ग्रामीणों व स्कूल स्टॉफ  ने किया संसदीय सचिव का अभिनंदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,18 अगस्त।
ग्राम पंचायत बडगांव के मेन रोड से शासकीय हाईस्कूल तक सडक़ बनेगी। स्कूल पहुंच मार्ग की स्वीकृति दिलाने पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर का ग्रामीणों व स्कूल स्टॉफ ने अभिनंदन किया। कल मंगलवार की शाम ग्राम बडगांव में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर थे। विशेष अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि दाऊलाल चंद्राकर, जिपं सदस्य अमर चंद्राकर, सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, सरपंच हुलेशिया निषाद,कुलेश्वर ठाकुर, गंगाप्रसाद धीवर, बिहारी पटेल, हितेश साहू, संतोष निषाद मौजूद थे। यहां पंंचायत प्रतिनिधि, महिला समूहों व स्कूल स्टाफ ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का अभिनंदन किया। 

संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि सुगम सडक़ योजना के तहत हाईस्कूल तक पहुंच मार्ग बनने से विद्यार्थियों को आवाजाही में सहुलियत होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि इस तरह की योजना की शुरूआत की गई है। शासकीय भवनों तक पक्का पहुंच मार्ग बनाने के लिए कांग्रेस सरकार की सार्थक पहल है जिससे आम जनता को प्रत्यक्ष रूप से राहत मिलेगी। कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि दाउलाल चंद्राकर व जिपं सदस्य अमर चंद्राकर ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन महेश ध्रुव व आभार प्रदर्शन कुलेश्वर ठाकुर ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भुवनेश्वर निषाद, शिव पटेल, नूतन निषाद, ईश्वर यादव, मिलन यादव, ईश्वर पटेल, खोमन शर्मा, वीना यादव, शुक्ला निषाद, लोकनाथ चक्रधारी, आकाश निषाद, रघुवीर निषाद,ऋषि चक्रधारी, हेमन्त निषाद, पंचराम चक्रधारी सहित प्राचार्य अनिल वर्मा सहित स्कूल स्टाफ  मौजूद थे।

 


अन्य पोस्ट