महासमुन्द

कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब खट्टा स्कूूल भी बंद
18-Aug-2021 7:40 PM
कोरोना संक्रमित मिलने के बाद  अब खट्टा स्कूूल भी बंद

तिलकपुर, सुखरीडबरी व भीखापाली स्कूल पहले से बंद हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,18 अगस्त।
बीते 14 अगस्त को जिले में कोरोना संक्रमित मिलने से फिर एक स्कूल को शाला विकास समिति के द्वारा बंद कर दिया गया है। स्थिति सामान्य होने के बाद ही स्कूल खुलेगा। मामला पटेवा क्षेत्र के ग्राम खट्टा का है। वैसे भी बागबाहरा व पिथौरा ब्लॉक के एक-एक स्कूल का संचालन पहले से ही बंद है। वहां भी कोरोना के एक्टिव केस मिले थे। 

जानकारी के अनुसार ग्राम खट्टा के हाई स्कूल स्कूल प्रांगण के नजदीक पंचायत के एक ग्रामीण कोरोना पॉजिटिव आया है। परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। ग्राम प्रबंधन एवं विकास समिति ने सदस्यों से चर्चा करने के उपरांत बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया है कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ दिनों के लिए शाला प्रांगण में लगने वाली सभी शिक्षण संस्थाओं, प्रारंभिक, उच्च. माध्यमिक, हाई स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक एक का संचालन स्थगित रखने की मांग जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा है। 

कोरोना काल में स्कूलों का संचालन भले ही शुरू हो गया है, लेकिन पालकों को हर पर एक डर सा बना रहता है कहीं बच्चों की तबीयत खराब न हो जाए। स्कूल प्रबंधन समिति की अनुमति से स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। लगभग सारे जगहों में प्रबंधन की अनुमति से स्कूल खुल रहे हैं। वहीं पॉजिटिव आने के बाद तत्काल स्कूल बंद कर दिया जा रहा है। बीते 11 अगस्त से सुखरीडबरी व भीखापाली स्कूल बंद है वहीं 9 अगस्त से ग्राम भीखापाली के ग्राम तिलकपुर में भी एक ही परिवार के 9 लोग संक्रमित मिले तो वहां भी स्कूल बंद कर दिया गया है। 
 


अन्य पोस्ट