महासमुन्द

सडक़ पार कर रहे युवक की ट्रक की चपेट में मौत
18-Aug-2021 7:24 PM
सडक़ पार कर रहे युवक की ट्रक की चपेट में मौत

महासमुंद,18 अगस्त। राष्ट्रीय राजमार्ग 53 को पार कर गुटखा लाने जा रहे एक युवक को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। 
ग्राम कोटरी थाना सारंगढ़ जिला रायगढ़ निवासी खेमचंद साहू 16 अगस्त को अपने अधीन काम करने वाले मजदूर लक्ष्मीधर सिदार, ईश्वर पटेल, गोपाल, जयंत, पप्प साहू के साथ बाइक में नरसिंगनाथ दर्शन करने गए थे। रात साढ़े 11 बजे एनएच. 53 रोड लाटादादर चैनडीपा महासमुंद के पास बाइक खड़ी करके गुटखा लेने रोड क्रास कर दुकान जा रहा था कि अज्ञात वाहन ने लक्ष्मीधर सिदार को अपनी चपेट में ले लिया। इससे उसकी मौत हो गई। 

 


अन्य पोस्ट